cm-yogi-12

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी,कल यूथ-20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

Published By :- Pardaphash News (https://hindi.pardaphash.com/cm-yogi-reached-varanasi-on-a-two-day-tour-will-inaugurate-the-youth-20-conference-tomorrow/)

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बीएचयू (BHU) के हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन बारिश की वजह से सीएम योगी (CM Yogi)  पुलिस लाइन उतरे। फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे जहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) गुरुवार दोपहर दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए है। मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर बीएचयू (BHU) के हेलीपैड पर उतरना था, लेकिन बारिश की वजह से सीएम योगी (CM Yogi)  पुलिस लाइन उतरे। फिर सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे जहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। इसके बाद सीएम अपना घर आश्रम जाएंगे और वहां निराश्रितों से मुलाकात करेंगे।

सीएम योगी (CM Yogi)  भेलूपुर जल संस्थान (Bhelupur Jal Sansthan) भी जाएंगे। वहां सीस वरुणा में की जा रही जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे। बाद में श्री काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। शुक्रवार की सुबह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 (Youth-20 at Rudraksh Convention Center) के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को आएंगे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) का गुरुवार को वाराणसी दौरा स्थगित हो गया। अब वो कल सुबह आएंगे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूथ 20 बैठक में शामिल होंगे। वहीं, प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Water Power Minister Swatantra Dev Singh) वाराणसी पहुंच चुके हैं।

d17082023-03

वाई 20 में आए युवा आईआईटी बीएचयू पहुंचे, सुपर कंप्यूटिंग सेंटर, इंजीनियरिंग हब में भ्रमण

Published By :- Loktej (https://www.loktej.com/article/94759/youth-in-y20-visit-iit-bhu-super-computing-center-engineering)

वाराणसी, 17 अगस्त (हि.स.)। वाराणसी में गुरूवार से जी-20 के तहत चार दिवसीय वाई 20 (युवा सम्मेलन) की शुरूआत हो गई। युवा शिखर सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।

सम्मेलन में भाग लेने आए डेलीगेट्स को पहले दिन आईआईटी बीएचयू ले जाया गया । दल ने आईआईटी बीएचयू में बने सुपर कंप्यूटिंग सेंटर और इंजीनियरिंग हब में भ्रमण किया और इसके कार्य प्रणाली को देखा। यहां आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने युवा डेलिगेट्स को मशीनों के बारे में विस्तार से बताया। विदेशी मेहमानों को यहां के छात्रों ने अपने डिपार्टमेंट में भी भ्रमण कराया।

मेहमान शाम 4 बजे सारनाथ में म्यूजियम में भ्रमण के बाद लाइट एंड शो के माध्यम से भगवान बुद्ध की जीवनी को देखेंगे । भ्रमण के बाद विदेशी डेलीगेट्स रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर सिगरा पहुंचेंगे, जहां 11.30 बजे पहले सत्र का आगाज किया जाएगा। आईआईटी (बीएचयू) द्वारा पहले सत्र में प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद अलग-अलग विषय पर परिचर्चा होगी।

गौरतलब हो कि चार दिवसीय वाई 20 सम्मेलन में आये युवाओं को नवाचार और कौशल विकास से जुड़ने का मौका मिलेगा। काशी की संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने के साथ जी 20 देशों के 600 से अधिक युवा लोकतंत्र और शासन में युवाओं की भूमिका विषय पर विमर्श करेंगे। जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी बातचीत होगी। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निदेशक पंकज कुमार के अनुसार वाई 20 भी जी—20 के आधिकारिक सहभागिता समूहों में से एक है। सम्मेलन में आईआईटी बीएचयू की तरफ से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।

y20-slider-3

दो दिनों के प्रवास पर आज काशी पहुंचेंगे सीएम योगी, Y-20 समिट में करेंगे शिरकत

Published By :- Amrit Vichar(https://www.amritvichar.com/article/396066/varanasi-news-cm-yogi-adityanath-will-stay-in-kashi-for)

वाराणसी, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ आज लगभग 4 बजे के बाद काशी पहुँच रहे हैं। जहाँ वो प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर Y-20 समिट में शिरकरत करेंगे। बताते चलें कि इस यूथ समिट का आयोजन 17 से 20 अगस्त के बीच किया जा रहा है। समिट में जी-20 देशों के 100 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। समिट के दौरान जलवायु परिवर्तन, शांति स्थापना, नवोन्मेष समेत कई मुद्दों पर चर्चा के दौरान सीएम अपनी बात रखेंगे। 

ये है कार्यक्रम 
सीएम योगी गुरुवार को लगभग 4 बजे के बाद  बीएचयू हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद सामने घाट स्थित पर रहने वाले लोगों से मिलेंगे और हाल-चाल लेकर वार्डो का निरीक्षण करेंगे। सीएम वार्ड का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही साथ वहां के पूज्य देवताओं का पूजन भी करेंगे। लगभग 4:30 से 5:00 के बीच में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है ,जिसको लेकर के स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है। सीएम योगी के स्वागत कार्यक्रम के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है और आश्रम को फूलों से सजाया गया है। 

aaaaaaaaaaa_413

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, शुक्रवार को वाई-20 सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

Published By :- Udaipur Kiran (https://udaipurkiran.in/hindi/chief-minister-yogi-adityanath-reached-varanasi-to-inaugurate-the-y20-conference-on-friday/)

Varanasi , 17 अगस्त . Uttar Pradesh के Chief Minister योगी आदित्यनाथ Thursday को अपराह्न में झमाझम बारिश के बीच Varanasi पहुंचे. Police लाइन मैदान में Chief Minister का हेलीकॉप्टर उतरा तो वहां मौजूद जिला प्रशासन के अफसरों के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने अगवानी की.

Police लाइन से Chief Minister वाहनों के काफिले में सर्किट हाउस में पहुंचे. यहां विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करने के बाद Chief Minister सामनेघाट स्थित अपना घर आश्रम जाएंगे और वहां निराश्रितों से मुलाकात करेंगे. Chief Minister भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में जलापूर्ति का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम और काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे. दर्शन पूजन के बाद Chief Minister सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन Friday को पूर्वाह्न में सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेटर में यूथ-20 के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसके बाद Lucknow रवाना हो जाएंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का Thursday को Varanasi दौरा स्थगित हो गया. अब केन्द्रीय मंत्री Friday सुबह आएंगे. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में यूथ-20 बैठक में शामिल होंगे.

whatsapp-image-2023-08-17-at-192704_1692284612

वाई-20 में आये युवाओं ने भारत को मजबूत बनाने में तकनीकी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका की झलक देखी

Published By :- India Ground Report(https://indiagroundreport.com/varanasi-the-youth-who-came-to-y-20-saw-a-glimpse-of-the-important-role-of-technical-education-in-making-india-strong/)

आईआईटी बीएचयू की सुपर कम्प्यूटिंग क्षमता को भी देखा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उद्घाटित है परम शिवाय सुपर कंप्यूटर

चार दिवसीय सम्मेलन में पहले दिन विदेशी मेहमानों ने ऐतिहासिक सारनाथ में भी किया भ्रमण

वाराणसी : वाराणसी में गुरुवार से जी-20 के तहत चार दिवसीय वाई-20 (युवा सम्मेलन) की शुरुआत हो गई। युवा शिखर सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे। सम्मेलन के पहले दिन इसमें भाग लेने आए डेलीगेट्स को आईआईटी बीएचयू ले जाया गया। दल ने आईआईटी बीएचयू में बने सुपर कंप्यूटिंग सेंटर और इंजीनियरिंग हब का भ्रमण किया और वहां की कार्य प्रणाली को देखा और जाना कि तकनीक के माध्यम से अधिक एप्लिकेशन डोमेन, अनुसंधान निदेशकों और महत्वपूर्ण मिशनों को परिवर्तित करने का लक्ष्य कैसे प्राप्त किया जा सकता है। आईआईटी बीएचयू के संकाय सदस्यों ने दिखाया कि कैसे सुपर कंप्यूटिंग सेंटर ने देश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुसंधान और विकास क्षेत्र को आगे बढ़ाया है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परम शिवाय सुपर कंप्यूटर का उद्घाटन 19 फरवरी 2019 को किया था। इसके पहले आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने परिसर में युवा डेलिगेट्स का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्वागत किया और उन्हें अपने डिपार्टमेंट में भी भ्रमण कराया।

बीएचयू के बाद मेहमानों को रुद्राक्ष इंटरनेशनल कोऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर (आरआईसीसीसी) में लाया गया। यहां आईआईटी-बीएचयू की ओर से आयोजित सत्र की प्रस्तुति हुई। प्रेजेंटेशन की शुरुआत आईआईटी बीएचयू में लगातार विकसित हो रहे संस्थागत संरचना और भारत को मजबूत बनाने में तकनीकी शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका की झलक के साथ हुई। साथ ही इस दौरान बीएचयू के अनुसंधान गतिविधियों, प्लेसमेंट गतिविधियों, नवाचार, ऊष्मायन और स्टार्टअप संस्कृति को बताया गया। कार्यक्रम दूसरे हिस्से में आईआईटी बीएचयू के प्रतिभाशाली छात्रों ने संगीतमय प्रस्तुति और गरबा, ओडिसी, भरतनाट्यम, कथक और भांगड़ा जैसे शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति की।

-दल ने सारनाथ में भ्रमण किया

विदेशी युवा मेहमानों को भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली ऐतिहासिक सारनाथ ले जाया गया। सारनाथ में उन्हें वाराणसी की संस्कृति की झलक दिखाई गई। सारनाथ के भ्रमण से उन्हें दुनिया के सबसे प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थलों में से एक की सांस्कृतिक आभा का अनुभव हुआ। प्रतिनिधियों ने पुरातत्व संग्रहालय का भी भ्रमण किया। धमेख स्तूप को देख में शामिल युवा अभिभूत नजर आए, यहां सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई। इसके बाद लाइट एंड साउंड शो के जरिए उन्हें भगवान बुद्ध की गहन जीवन यात्रा को बताया गया।

गौरतलब हो कि युवा मामले और खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित वाई 20 शिखर सम्मेलन में पहले दिन जी-20 देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 130 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कुल मिलाकर लगभग 500 प्रतिनिधि आए हुए हैं।

varanasi-update

वाराणसी में Y -20 सम्मेलन की हुई शुरुआत, IIT-BHU में सुपर कंप्यूटर सेंटर पहुंचे 29 देशों के यूथ प्रतिनिधि

Published By :- Bharat SamacharTV (https://bharatsamachartv.in/y-20-conference-begins-in-varanasi-youth-representatives-from-29-countries-reach-super-computer-center-at-iit-bhu/)

वाराणसी- देश में चल रहे G -20 सम्मेलन के तहत Y -20 समिट वाराणसी में शुरू हो गया है। 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले Y -20 सम्मलेन में शामिल यूथ डेलीगेट्स पहले दिन IIT BHU पहुंचे। 29 देशों और 13 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से पहुंचे सैकड़ों यूथ प्रतिनिधियों का IIT BHU में “अतिथि देवो भवः” के तर्ज पर स्वागत किया गया। काशी की संस्कृति के तर्ज पर हुए स्वागत को देख यूथ डेलीगेट्स काफी प्रभावित हुए।   

सुपर कंप्यूटर सेंटर में पहुंच यूथ डेलीगेट्स ने ली जानकारी…

वाराणसी में Y -20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे यूथ डेलीगेट्स अपने कार्यक्रम के क्रम में IIT BHU के कंप्यूटर सेंटर में भारत (INDIA) के पहले सुपर कंप्यूटर (Super Computer) “परम शिवाय” को देखा । आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने यूथ डेलीगेट्स को भारत के पहले सुपर कंप्यूटर की खासियत के बारे में जानकारी दी।

सुपर कंप्यूटर के बारे में जानकारी के दौरान विभिन्न देशों से आए यूथ डेलीगेट्स काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि भारत में बनाए गए 833 टेराफ्लॉप सुपर कंप्यूटर “परम शिवाय” लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में किया था।   

सीएम योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को Y -20 सम्मलेन का वाराणसी में करेंगे शुरुआत 

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ युवा एवम खेल मंत्रालय की तरफ से G -20 के तहत हो रहे वाराणसी में Y -20 सम्मेलन का औपचारिक शुरुवात 18 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर देशभर से आए यूथ को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में युवा एवं खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यूथ के आवाज को आगे बढ़ाने और यूथ का हौसला अफजाई करेंगे।

64ddd2f808841

Y-20 में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे काशी, दो दिवसीय है कार्यक्रम 

Published By :- News Track (https://newstrack.com/uttar-pradesh/varanasi/cm-yogi-adityanath-reached-kashi-to-join-y-20-program-for-two-days-varanasi-news-in-hindi-444227)

Y-20 समिट में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। दो दूसरी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं।

Varanasi News: Y-20 समिट में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं। दो दूसरी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे हैं। भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री का काफिला वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल Y-20 समिट में शामिल होंगे। भारत समेत 20 देशों के युद्ध अभ्यास पर आधारित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी Y-20 समिट में शामिल होंगे

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी Y-20 समिट में शामिल होंगे। Y-20 की बैठक में 5 विषयों पर चर्चा होगी। 19 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। 20 अगस्त को विदेशी मेहमान क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती देखेंगे और बनारस की सांस्कृतिक सभ्यता से रूबरू होंगे।

varanasi-update

वाराणसी में Y20 सम्मेलन की हुई शुरुआत, IIT-BHU में सुपर कंप्यूटर सेंटर पहुंचे 29 देशों के यूथ प्रतिनिधि

वाराणसी- देश में चल रहे G -20 सम्मेलन के तहत Y -20 समिट वाराणसी में शुरू हो गया है। 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले Y -20 सम्मलेन में शामिल यूथ डेलीगेट्स पहले दिन IIT BHU पहुंचे। 29 देशों और 13 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से पहुंचे सैकड़ों यूथ प्रतिनिधियों का IIT BHU में “अतिथि देवो भवः” के तर्ज पर स्वागत किया गया। काशी की संस्कृति के तर्ज पर हुए स्वागत को देख यूथ डेलीगेट्स काफी प्रभावित हुए।   

सुपर कंप्यूटर सेंटर में पहुंच यूथ डेलीगेट्स ने ली जानकारी…

वाराणसी में Y -20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे यूथ डेलीगेट्स अपने कार्यक्रम के क्रम में IIT BHU के कंप्यूटर सेंटर में भारत (INDIA) के पहले सुपर कंप्यूटर (Super Computer) “परम शिवाय” को देखा । आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने यूथ डेलीगेट्स को भारत के पहले सुपर कंप्यूटर की खासियत के बारे में जानकारी दी।

सुपर कंप्यूटर के बारे में जानकारी के दौरान विभिन्न देशों से आए यूथ डेलीगेट्स काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि भारत में बनाए गए 833 टेराफ्लॉप सुपर कंप्यूटर “परम शिवाय” लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में किया था।   

सीएम योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को Y -20 सम्मलेन का वाराणसी में करेंगे शुरुआत 

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ युवा एवम खेल मंत्रालय की तरफ से G -20 के तहत हो रहे वाराणसी में Y -20 सम्मेलन का औपचारिक शुरुवात 18 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर देशभर से आए यूथ को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में युवा एवं खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यूथ के आवाज को आगे बढ़ाने और यूथ का हौसला अफजाई करेंगे।

Source :- https://bharatsamachartv.in/y-20-conference-begins-in-varanasi-youth-representatives-from-29-countries-reach-super-computer-center-at-iit-bhu/

https://www.liveupweb.com/-Delegates-visit-Super-Computing-Center

https://www.hindustantimes.com/cities/others/varanasi-youth-20-summit-showcases-technological-advancements-and-cultural-heritage-of-india-101692283887759.html

https://www.business-standard.com/india-news/130-delegates-from-g20-countries-attend-first-day-of-y20-summit-in-varanasi-123081700835_1.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/varanasi/four-day-y20-summit-begins-today-in-kashi/articleshow/102788015.cms?from=mdr

https://www.newindianexpress.com/nation/2023/aug/17/g20-meet-four-day-youth-20-summit-to-be-inaugurated-in-varanasi-on-august-18-2606167.html

https://hindi.theprint.in/india/y20-summit-begins-in-varanasi/585742/

https://www.ptinews.com/news/north/130-delegates-attend-first-day-of-y20-summit-in-varanasi/632406.html

F3pt-7wb0AAA4p9

G20 Summit : काशी में आज से शुरू होगा Y20 शिखर सम्मेलन, युद्ध रहित युग की शुरुआत पर होगी चर्चा

G20 Summit : भारत की जी20 प्रेसीडेंसी के अंतर्गत, युवा मामले विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार 17 से 20 अगस्त, 2023 तक वाराणसी में यूथ 20 शिखर सम्मेलन-2023 का आयोजन कर रहा है। इस बैठक में 125 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। ये प्रतिनिधि G20 देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से होंगे।

G20 Summit : वाराणसी में जी20 की तीसरी बैठक गुरुवार से शुरू होगी। इस Y20 शिखर सम्मेलन में सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई दिग्गज भी पहुंचेंगे। चार दिवसीय यूथ 20 शिखर सम्मेलन 17 से 20 अगस्त तक चलेगा। वाई-20 शिखर सम्मेलन में 29 देशों और 13 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 125 से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे।

इसपर होगी चर्चा

वाराणसी में आयोजित Y20 शिखर सम्मेलन पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई चर्चाओं के निष्कर्षों से बनाई गई Y20 विज्ञप्ति पर बातचीत करने, अंतिम रूप देने और हस्ताक्षर करने के लिए G20 देशों के युवा विशेषज्ञों, निर्णय निर्माताओं और युवा प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा। यह Y 20 विज्ञप्ति पांच पहचाने गए विषयों को कवर करते हुए भारत की आम दृष्टि के सार को प्रदर्शित करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि युवाओं की आवाज उन लोगों द्वारा सुनी जाए जो उच्चतम स्तर के नीतिगत निर्णय लेते हैं। इसमें 1. कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल। 2. शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत। 3. जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना। 4. साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा। 5. स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा पर चर्चा की जाएगी।

काशी के खानपान और हैंडक्राफ्ट से रूबरू होंगे डेलीगेट्स

डेलीगेट्स आईआईटी (बीएचयू) में सुपरकंप्यूटिंग सेंटर एंड प्रिसिजन (Precision) इंजीनियरिंग हब भी देखने जाएंगे। जी -20 के मेहमान बुद्ध की तपोस्थली सारनाथ का भ्रमण करेंगे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर भी सकते हैं। मेहमानों का स्वागत काशी की परंपरा संस्कृति के अनुसार किया जा रहा है। जी 20 की बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल भारतीय संस्कृति, दर्शन ,हैंडीक्राफ्ट और खानपान से भी परिचित होगा।

20 अगस्त तक चलेगा सम्मेलननिदेशक ( युवा मामले विभाग) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन 17 से 20 अगस्त तक वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख विशेषज्ञ, निर्णय निर्माता, जी-20 देशों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि नॉलेज पार्टनर (IIM रायपुर), अकादमिक भागीदार (विश्वविद्यालय/संस्थान) एक साथ आएंगे। वाराणसी में आयोजित सम्मेलन में पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई चर्चाओं के निष्कर्षों से बनाई गई वाई 20 निष्कर्षों पर बातचीत करने, अंतिम रूप देने और हस्ताक्षर करने के लिए जी-20 देशों के युवा विशेषज्ञों, निर्णय निर्माताओं और युवा प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा। यह सम्मेलन युवाओं को नए अवसरों के बारे में जागरूक होने के लिए वर्तमान विषयों पर एक वैश्विक परिप्रेक्ष्य प्रदान करेगा, आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान का निर्माण करेगा, भारतीय नीति-निर्माताओं के साथ बातचीत करने और सुझाव देने का अवसर देगा, युवाओं को स्थानीय समस्याओं के बारे में रचनात्मक रूप से सोचने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Source :- https://www.patrika.com/varanasi-news/g-20-summit-y20-summit-will-start-in-kashi-from-today-8435007/

https://www.liveupweb.com/The-third-meeting-of

y-20-varanasi-1692285084

वाराणसी में Y-20 की शुरुआत, 29 देशों के करीब 125 युवा डेलीगेट्स का हुआ स्वागत

Published By :- One India Hindi (https://hindi.oneindia.com/news/varanasi/y-20-started-on-thursday-in-varanasi-up-805701.html)

वाराणसी में चार दिवसीय यूथ-20 का आगाज गुरुवार को हो गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 देशों से युवाओं का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को रात्रि में ही वाराणसी आ गया था। वाराणसी एयरपोर्ट के अलावा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और बीएचयू में भी उनका स्वागत किया गया।

गुरुवार को आईआईटी बीएचयू पहुंचे डेलिगेट्स ने सुपरकंप्यूटिंग सेंटर एंड प्रेसीजन इंजीनियरिंग हब का भ्रमण किया। इस दौरान बीएचयू के छात्रों द्वारा डेलीगेट्स को मशीनों के बारे में जानकारी दी गई। बीएचयू परिसर को देखकर युवा डेलीगेट्स काफी खुश नजर आए।

यह भी बता दें कि शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा में स्थित इंटरनेशनल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसकी औपचारिक शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। गुरुवार को सायं काल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच चुके हैं। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय युवा मामले के मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहेंगे।

वाराणसी में 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में डेलीगेट्स पुरातन नगरी काशी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही डेलिगेट्स वाराणसी के सारनाथ में भी भ्रमण करेंगे। सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से डेलीगेट्स बुद्ध की जीवनी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इसके अलावा वाराणसी के धार्मिक पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को भी समझेंगे।

सम्मेलन के आखिरी दिन अर्थात 20 अगस्त को डेलीगेट्स श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जा सकते हैं। इसी दिन क्रूज पर सवार होकर 84 घाटों का सैर करेंगे तथा गंगा आरती भी देखेंगे। यह भी बताया गया कि प्रतिदिन रोज सुबह डेलिगेट्स योग और मेडिटेशन भी करेंगे। वाराणसी में चार दिनों तक ठहरने के बाद डेलिगेट्स वापस अपने देश लौट जाएंगे।

वाराणसी में वाई-20 कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा जिन रास्तों से डेलिगेट्स का आवागमन होगा उन रास्तों पर पहले से ही ट्रैफिक विभाग द्वारा डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।