varanasi-update

वाराणसी में Y -20 सम्मेलन की हुई शुरुआत, IIT-BHU में सुपर कंप्यूटर सेंटर पहुंचे 29 देशों के यूथ प्रतिनिधि

Published By :- Bharat SamacharTV (https://bharatsamachartv.in/y-20-conference-begins-in-varanasi-youth-representatives-from-29-countries-reach-super-computer-center-at-iit-bhu/)

वाराणसी- देश में चल रहे G -20 सम्मेलन के तहत Y -20 समिट वाराणसी में शुरू हो गया है। 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले Y -20 सम्मलेन में शामिल यूथ डेलीगेट्स पहले दिन IIT BHU पहुंचे। 29 देशों और 13 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से पहुंचे सैकड़ों यूथ प्रतिनिधियों का IIT BHU में “अतिथि देवो भवः” के तर्ज पर स्वागत किया गया। काशी की संस्कृति के तर्ज पर हुए स्वागत को देख यूथ डेलीगेट्स काफी प्रभावित हुए।   

सुपर कंप्यूटर सेंटर में पहुंच यूथ डेलीगेट्स ने ली जानकारी…

वाराणसी में Y -20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे यूथ डेलीगेट्स अपने कार्यक्रम के क्रम में IIT BHU के कंप्यूटर सेंटर में भारत (INDIA) के पहले सुपर कंप्यूटर (Super Computer) “परम शिवाय” को देखा । आईआईटी बीएचयू के वैज्ञानिकों ने यूथ डेलीगेट्स को भारत के पहले सुपर कंप्यूटर की खासियत के बारे में जानकारी दी।

सुपर कंप्यूटर के बारे में जानकारी के दौरान विभिन्न देशों से आए यूथ डेलीगेट्स काफी उत्साहित नजर आए। बता दें कि भारत में बनाए गए 833 टेराफ्लॉप सुपर कंप्यूटर “परम शिवाय” लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में किया था।   

सीएम योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को Y -20 सम्मलेन का वाराणसी में करेंगे शुरुआत 

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ युवा एवम खेल मंत्रालय की तरफ से G -20 के तहत हो रहे वाराणसी में Y -20 सम्मेलन का औपचारिक शुरुवात 18 अगस्त को करेंगे। इस मौके पर देशभर से आए यूथ को सीएम योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में युवा एवं खेल मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर यूथ के आवाज को आगे बढ़ाने और यूथ का हौसला अफजाई करेंगे।