y-20-varanasi-1692285084

वाराणसी में Y-20 की शुरुआत, 29 देशों के करीब 125 युवा डेलीगेट्स का हुआ स्वागत

Published By :- One India Hindi (https://hindi.oneindia.com/news/varanasi/y-20-started-on-thursday-in-varanasi-up-805701.html)

वाराणसी में चार दिवसीय यूथ-20 का आगाज गुरुवार को हो गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 29 देशों से युवाओं का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को रात्रि में ही वाराणसी आ गया था। वाराणसी एयरपोर्ट के अलावा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर और बीएचयू में भी उनका स्वागत किया गया।

गुरुवार को आईआईटी बीएचयू पहुंचे डेलिगेट्स ने सुपरकंप्यूटिंग सेंटर एंड प्रेसीजन इंजीनियरिंग हब का भ्रमण किया। इस दौरान बीएचयू के छात्रों द्वारा डेलीगेट्स को मशीनों के बारे में जानकारी दी गई। बीएचयू परिसर को देखकर युवा डेलीगेट्स काफी खुश नजर आए।

यह भी बता दें कि शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा में स्थित इंटरनेशनल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसकी औपचारिक शुरुआत की जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी। गुरुवार को सायं काल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंच चुके हैं। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय युवा मामले के मंत्री अनुराग ठाकुर और राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक भी मौजूद रहेंगे।

वाराणसी में 17 अगस्त से 20 अगस्त तक चलने वाले इस आयोजन में डेलीगेट्स पुरातन नगरी काशी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही डेलिगेट्स वाराणसी के सारनाथ में भी भ्रमण करेंगे। सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से डेलीगेट्स बुद्ध की जीवनी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इसके अलावा वाराणसी के धार्मिक पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को भी समझेंगे।

सम्मेलन के आखिरी दिन अर्थात 20 अगस्त को डेलीगेट्स श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने भी जा सकते हैं। इसी दिन क्रूज पर सवार होकर 84 घाटों का सैर करेंगे तथा गंगा आरती भी देखेंगे। यह भी बताया गया कि प्रतिदिन रोज सुबह डेलिगेट्स योग और मेडिटेशन भी करेंगे। वाराणसी में चार दिनों तक ठहरने के बाद डेलिगेट्स वापस अपने देश लौट जाएंगे।

वाराणसी में वाई-20 कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा जिन रास्तों से डेलिगेट्स का आवागमन होगा उन रास्तों पर पहले से ही ट्रैफिक विभाग द्वारा डायवर्जन प्लान जारी कर दिया गया है।