92ba63187834f92183fe452e7cddea1d984195d4098d6d09912429d56d43a0fa

Y-20: वाई-20 में इंडोनेशियाई नेता को भाया अनुराग ठाकुर के काम करने का अंदाज, युवा नेताओं के लिए बताया आदर्श

6-8 फरवरी के दौरान दुनियाभर के युवा नेताओं को एक साथ लाने के लिए यूथ 20 एंगेजमेंट ग्रुप का शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।

वाई-20 के इंडोनिशयाई दल के अध्यक्ष माइकल विक्टर सियानिपर ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा, आज के समय में जिस तरह का नेता होना चाहिए, अनुराग ने उसका एक मानक तय किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर तारीफ की और कहा कि गुवाहाटी में वाई-20 इंसेप्शन मीट में अनुराग ठाकुर ने दो घंटे में 20 लैंगिक समानता, राज्य के बजट, डिजिटल परिवर्तन, भारत के विशिष्ट सुरक्षा कानूनों के मुद्दों से लेकर अकेले ही कम से कम 20 सवालों के जवाब दिए।

Source: https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/amar+ujala-epaper-amar/y20+vai20+me+indoneshiyai+neta+ko+bhaya+anurag+thakur+ke+kam+karane+ka+andaj+yuva+netao+ke+lie+bataya+aadarsh-newsid-n470823602?s=a&uu=0x2a1c6372dfca8d56&ss=wsp&sm=Y