3358567_HYP_0_FEATURE20230817_160601_0000

वाराणसी में Y-20 शिखर सम्मेलन का आगाज, 20 देशों के 126 डेलीगेट्स शामिल

Published by :- Hindi News 18 (https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/varanasi-y-20-summit-begins-in-varanasi-126-delegates-from-20-participates-7268939.html)

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र में Y-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है. गुरुवार से शुरू हुआ ये सम्मेलन चार दिनों तक चलेगा. इस शिखर सम्मेलन में 20 देशों से आए डेलीगेट्स उद्योग, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. बताते चलें कि इस शिखर सम्मेलन में 20 देशों के 126 डेलीगेट्स शामिल हुए है.

सम्मेलन के पहले दिन सभी डेलीगेट्स आईआईटी बीएचयू के सुपर कम्प्यूटिंग सेंटर एंड रिचर्स सेंटर पहुचें और वहां सुपर कम्प्यूटर के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बीएचयू में उनका भव्य स्वागत हुआ. वाराणसी में स्वागत से विदेशी मेहमान भी गदगद दिखें.

5 एजेंडों पर होगी चर्चा
इस शिखर सम्मेलन में शामिल हुए भारतीय डेलीगेट्स शक्ति सिंह ने बताया कि इस सम्मेलन में कुल 5 एजेंडे पर चर्चा होगी. इसमें कार्य उद्योग 4.0, नवाचार और 21 वीं सदी कि कौशल,जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण, शांति निर्माण और युद्ध रहित युग की शुरुआत के साथ स्वास्थ्य, खेल और युवाओं के एजेंडे शामिल हैं.

काशी की संस्कृति से रूबरू होंगे डेलीगेट्स
इस चार दिवसीय सम्मेलन में विदेशी डेलीगेट्स काशी की संस्कृति से रूबरू भी होंगे. उन्हें वाराणसी के सारनाथ में म्यूजियम और महात्मा बुद्ध पर आधारित लाइट एंड साउंड शो भी दिखाया जाएगा. इसके अलावा उन्हें यहां योग और मेडिटेशन भी कराया जाएगा. इतना ही नहीं क्रूज से गंगा दर्शन और आरती की भी व्यवस्था है. बताया जा रहा है कि वो काशी विश्वनाथ मंदिर भी जा सकते हैं.