varanasi

17-20 अगस्त Y-20 सम्मलेन में काशी की संस्कृति जानेंगे युवा: 20 देशों से 125 मेहमान समेत स्थानीय डेलीगेट्स होंगे शामिल, IIT-BHU समेत रुद्राक्ष में होंगे आयोजन 

वाराणसी जी-20 देशों के राष्ट्र प्रमुखों की फिर तीसरे सत्र के लिए अगवानी करेगा। जी-20 के तहत Y-20 सम्मेलन का आयोजन 17-20 अगस्त के बीच होगा। इसमें मेहमान ताज होटल में रुकेंगें और अलग-अलग कार्यक्रमों में परिचर्चा करेंगे। IIT BHU परिसर, रुद्राक्ष और टीएफसी में बड़े यूथ ओरिएंटेड प्रोग्राम होंगे। बुधवार की शाम Y -20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए डेलीगेट्स वाराणसी पहुंचे, जिनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

डीएम एस राजलिंगम ने बताया] जी-20 सम्मेलन सत्र के तीसरे चरण में 20 देशों के 570 मेहमान शिरकत करेंगे। इससे पहले Y-20 सम्मेलन का आगाज गुरुवार से होगा। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ 18 अगस्त को करेंगे, उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल होंगे।

17 से 20 अगस्त तक यूथ कॉन्क्लेव आईआईटी BHU, रुद्राक्ष कन्वेंशनल सेंटर और टीएफसी में विदेशी मेहमान शामिल होंगे। Y -20 के डेलीगेट्स काशी की संस्कृति से परिचित होंगे। ऐसे में वाराणसी के लोगो की सहभागिता रहेगी। डेलीगेट्स काशी की सभ्यता, संस्कृति और खानपान रूबरू होंगे, विश्व में वाराणसी से युवाओं के विचारों को सुना जाए।

G -20 देशों के 125 यूथ डेलीगेट्स करेंगे परिचर्चा

भारत के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में Y -20 सम्मेलन में G -20 देशों के करीब 125 यूथ डेलीगेट्स कार्यक्रम में भाग लेंगे। युवा शिखर सम्मेलन 2023 में मुख्य 5 बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इसमें कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल, शांति निर्माण और सुलह: युद्ध रहित युग की शुरुआत, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम न्यूनीकरण: स्थिरता को जीवन का एक तरीका बनाना और साझा भविष्य: लोकतंत्र और शासन में युवा और स्वास्थ्य, भलाई और खेल: युवाओं के लिए एजेंडा होगा।

Source :- https://dainik-b.in/ASiYV5YjjCb

https://www.ptinews.com/news/national/y20-summit-to-be-held-in-varanasi-between-aug-17-20/631573.html

https://theprint.in/india/y20-summit-to-be-held-in-varanasi-between-aug-17-20/1717294/

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1949642